Today Breaking News

गाजीपुर को और क्या दिए नितिन गडकरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्रीय सड़क एवं जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाथों गुरुवार को दो एनएचआई गाजीपुर-जमानियां-सैय्यदराजा और गाजीपुर-मऊ के फोर लेने के अलावा और यह भी मिला-

जल्लापुर में इंटर मॉडल टर्मिनल(जेट्टी): राष्ट्रीय जल मार्ग-वन गंगा नदी पर 155 करोड रुपये की लागत से शहबाजकुली के पास जल्लापुर(डुंगरपुर) में इंटर मॉडल टर्मिनल(जेट्टी) का निर्माण।

ताड़ीघाट-बारा मार्गः लंबाई 39 किलोमीटर। सैद्धांतिक रूप से केंद्र सरकार नवंबर 2016 में राष्ट्रीय राज्यमार्ग घोषित कर दी थी। इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का कार्य समापन की स्थिति में है। मौजूदा वक्त में प्रदेश का लोक निर्माण विभाग इस मार्ग को दस मीटर चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दी है। अक्टूबर तक यह कार्य पूरा होगा। उसके बाद गाजीपुर से चौसा राष्ट्रीय राज्यमार्ग तक 12.25 मीटर चौड़ा बनेगा।

सैदपुर-जखनियां-दुल्लहपुर एनएचः जलालाबाद-मरदह को भी सैद्धांतिक रुप से भारत सरकार द्वारा नवंबर 2016 में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया गया था। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है मई से कार्य आरंभ हो जाएगा।

सैदपुर-बहरियाबाद-चिरैयाकोट एनएचः केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दी है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का कार्य शुरू हो गया है। उसके बाद निर्माण का टेंडर जून 2018 तक हो जाएगा।

अन्य सड़केंः केंद्रीय सड़क निधि के माध्यम से जंगीपुर, जखनियां, सदर, सैदपुर एवं जमानियां विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30-32 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी।

गडकरी का मात्र 55 मिनट रहा प्रवास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को गाजीपुर में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से करीब पौने दो घंटे विलंब से पहुंचे। देवरिया से चलने के बाद उनका हेलीकॉप्टर शाम 4.05 बजे पुलिस लाइन मैदान में उतरा। उसके बाद सड़क मार्ग से वह कार्यक्रम स्थल लंका मैदान में सवा चार बजे पहुंचे। फिर कार्यक्रम के बाद 4.47 बजे लंका मैदान से पुलिस लाइन के लिए चले। पुलिस लाइन से शाम पांच बजे उनका हेलीकॉप्टर वापसी के लिए उड़ान भरा।
'