Today Breaking News

गणतंत्र दिवस को लेकर गाजीपुर में हाई अलर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट में आई आरपीएफ, जीआरपी ने रविवार को स्टेशन सहित सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसको लेकर यात्रियों में कौतुहल बना रहा। स्थानीय पोस्ट के आरपीएफ निरीक्षक एस पाठक, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक जयदीप सिंह, खालिद जमा खां के नेतृत्व में जवानों ने संदिग्ध यात्रियों के झोला, बैग सहित उनकी तलाशी लेने के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर182 की आकस्मिक परिस्थितियों में प्रयोग करने की जानकारी लाउड हेलर से दिये। 

यात्रियों से सीधा संवाद करते हुए यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की मदद के लिए आरपीएफ के टोल फ्री नंबर 182 पर सूचना देने की बात को बताये। इस चेकिंग अभियान में आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक केपी सिंह, घनश्याम यादव, कामेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार राय, सुदामा प्रसाद, जीआरपी के अनिल सिंह, उमेश यादव आदि शामिल रहे। पूछे जाने पर जीआरपी प्रभारी जयदीप सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय जीआरपी क्षेत्राधिकार के सकलडीहा, धीना जमानिया, गहमर से लगायत बिहार सीमा से सटे कर्मनासा नदी के रेल पूल तक एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है।
'