Today Breaking News

गाजीपुर: गणतंत्र दिवस पर माउंट लिटेरा जी स्कूल ने बाल शोषण व निदान पर निकाली जागरूकता रैली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर माउंट लिटेरा जी सकूल में स्‍वतंत्र भारत की 69वां वर्षगाठ धूमधाम से मनाई गयी। स्‍कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्‍तव ने ध्‍वजारोहण किया। ध्‍वजारोहण के बाद विदृयालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये। इस अवसर पर माउंट लिटेरा जी स्‍कूल के तरफ से बाल उत्‍पीड़न एवं बाल शोषण से उत्‍पन्‍न भयावह स्थिति में सुधार एवं रोकथाम पर आधारित एक भव्‍य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 

रैली का शुभारंभ स्‍कूल के चेयरमैन शैलेंद्र कुमार सिंह हरी झंडी दिखाकर किया। स्‍कूल के बच्‍चों एवं शिक्षको द्वारा आयोजित रैली के माध्‍यम से समाज व देश में हो रहे बाल उत्‍पीड़न एवं शोषण के अगामी भविष्‍य में होने वाले दुष्‍परिणामों से अवगत कराते हुए उसे जड़ से समाप्‍त करने का प्रयास किया गया। जागरूकता रैली कचहरी से प्रारंभ होकर अफीम फैक्‍ट्री होकर मिश्रबाजार गयी। इस रैली की सराहना पूरे नगर बुद्धजीवों ने किया। रैली में डायरेक्‍टर मोहित श्रीवास्‍तव प्रधानाचार्य राजेश कारकून व स्‍कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा बच्‍चों ने भाग लिया।
'