Today Breaking News

गाजीपुर: शिक्षा से ही होगा सामाजिक परिवर्तन- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज बहरियाबाद के 70वें स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय संचारमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सबसे कारगर हथियार है। कुछ विषमताओं के चलते शिक्षा जगत दुष्कर हुआ है।  

उन्होंने शिक्षा जगत में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले इस विद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ ही शिक्षा में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे में कदम से कदम मिलाकर चलना एक बड़ी चुनौती का कार्य है। युवा वर्ग से देश के महान विभूतियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि चाहे जो कोई भी क्षेत्र हो उसमें सदैव अव्वल रहने के लिए मेहनत करें। उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल में प्रत्येक क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि देश की राजनैतिक शब्दावली ही नहीं कार्यशैली में भी बदलाव आया है। जनपद ही नहीं पुरे पूर्वांचल में विकास की गंगा बह रही है। 

जल्द ही विकास के मानचित्र पर जनपद अग्रणी स्थान पर होगा। एमएलसी डा. केदारनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के साथ ही रेल राज्यमन्त्री ने विभिन्न योजनाओं के जरिये जो मिशाल कायम किया है वह बेमिशाल है। इसके पूर्व विद्यालय के मुख्य गेट पर मुख्य अतिथि का प्रबन्धक अजय सहाय, प्रधानाचार्य डा. चन्द्रभान सिंह ने माल्यार्पण किया। स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने बैंड बाजा के साथ एवं डिग्री कालेज की छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। ततपश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय के संस्थापक स्व. बृजनाथ सहाय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंच की ओर प्रस्थान किया। यहां मां सरस्वती एवं नेताजी सुबाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. केदारनाथ सिंह एवं अन्य अतिथियों का बैज अलंकरण तथा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर अभिनंदन किया। ततपश्चात प्रबन्धक अजय सहाय ने स्वागत भाषण किया। छात्रा सभ्या चौहान व सखियों ने स्वागत गीत व पुष्पाहार के द्वारा स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2017 में हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली सृष्टि सहाय, प्रिया विश्वकर्मा, विशाल कुशवाहा तथा इंटर की साहिन नाज व प्रदीप कुमार को तथा माध्यमिक खेलकूद में राज्यस्तरीय प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं वाराणसी मण्डल स्तर पर आयोजित मिडिया के लिए राष्ट्रवाद की अपेक्षा निष्पक्षता अधिक महत्वपूर्ण है, विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि सहाय को मण्डल ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व विद्यालयीय मेडल देकर सम्मानित किया। इस बीच छात्र-छात्राओं द्वारा लोकगीत, भावगीत, कव्वाली, गजल, क्रियात्मक गीत, समूह व एकल नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य बृजेन्द्र राय, शिवानन्द सिंह मुन्ना, यशवन्त वर्मा, अशोक पाण्डेय, रामाश्रय मिश्र, रघुबंश सिंह पप्पू, पूर्व प्रधानाचार्य कैलाशनाथ पाण्डेय व रामचंद्र सिंह, अनिरुद्ध मिश्र, ब्रम्हानंद श्रीवास्तव, गोंविंद यादव, संदीप सिंह सोनू, आलोक सिंह, श्यामनारायण राम आदि उपस्थित रहे। संचालन संयुक्त रूप से शिक्षक नेसार अहमद फैज एवं रामप्रकाश ने तथा प्रधानाचार्य डा. चन्द्रभान सिंह ने आभार प्रकट किया। अन्त में अध्यक्षता कर रहे जयप्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
'