Today Breaking News

गाजीपुर: युवाओं के प्रेरणा स्रोत और अध्यात्मिक गुरू है स्वामी विवेकानंद- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत अध्यात्मिक गुरु थे, जिनकी सोच सदैव भारत को विश्व शिखर पर स्थापित करना रहा है। यह बात शुक्रवार को केन्द्रीय संचार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद जी के जयन्ति के अवसर पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले गाजीपुर जिले के मैनपुर स्थित नव युवक स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज के 38 वें वार्षिक समारोह अवसर पर कही। 

मंत्री जी ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्र विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि  भारत आगामी पांच वर्षों में विकास लक्ष्य के सम्पूर्ण मानक को पुरा कर शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि क्षेत्रो मे पुर्णतः सक्षम हो सके। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युवाओं तथा लोगोँ की पहचान उनके धन सम्पदा से नही बल्कि नेटवर्क के आन लाइन व आफ लाइन से उसके हैसियत का अंदाजा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्व के तीसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हे विश्व स्तर पर सम्मान प्राप्त है। उन्होंने गाजीपुर के विकास गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि गाजीपुर के युवाओं को कैसा गाजीपुर चाहिए ताकि आने वाली पिढी हम पर गौरवान्वित हो सके। 

प्रदेश के ग्रामीण विकास व चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा सूर्योदय व सूर्यास्त का रंग भगवा है स्वामी विवेकानंद जी की पगडी सहित सम्पूर्ण शरीर के भगवा रंग की अपेक्षा उनके सपनो को साकार करने वाली भारतीय संस्कृति का सम्पूर्ण विश्व धरातल पर प्रसार रहा है। उन्होंने कहा कि धन्य है वीर शहीदों की गाजीपुर की धरती जिसे पवहारी बाबा जैसे संत मिले, जिनका आशीर्वाद लेने मिलने 1890 मे स्वामी विवेकानंद जी गाजीपुर आए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर मे स्थापित स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा जी, महेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल व विधायक डा संगीता बलवन्त ने माल्यार्पण व मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । 

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, सुनिल सिंह, ओमप्रकाश राय, अच्छे लाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, वृजनन्दन सिंह, पप्पू सिंह, विनोद अग्रवाल, पवनंजय पांडेय, अमरेश गुप्ता, रुद्रा पांडेय, वीभा पाल, शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह ने सबके प्रति आभार जताया। इससे पहले नन्दगंज व चोचकपुर मे मंत्री द्वय का जोरदार स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता द्वारा किया गया।
'