Today Breaking News

गाजीपुर: विनोद अग्रवाल ने देखा विकास कार्यो का सच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने नगर के सकलेनाबाद और सिंचाई विभाग चौराहा पर हो रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सम्बंधित ठेकेदार को निर्देश देते कहा कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानक का विशेष ध्यान दें। जो मानक निर्धारित हुए है, निर्माण कार्य उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण हो। निर्माण कार्य में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानक के विपरीत निर्माण पाया गया तो संबंधित के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही के साथ साथ भुगतान रोक दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित ठेकेदार और जेई को कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाइये, जिससे जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो ताकि नगर की जनता को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। निर्माण कार्य के निरीक्षण के पश्चात श्री अग्रवाल ने कचहरी स्थित दुकानदारों को निःशुल्क डस्टबिन वितरण किया। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि स्वच्छता हम सबके लिए आवश्यक है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे, इसलिए आप सब इन डस्टबिनों को अपनी प्रतिष्ठान के पास उपयुक्त स्थान पर रखते कूड़ा इसी में एकत्र करें। जिससे गाजीपुर नगर स्वच्छ हो और चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में हमारा नगर उच्च अंक को प्राप्त करें। इस अवसर पर जेई विवेक कुमार बिन्द, टीआई अभिषेक सिंह, सभासद सरिता गुप्त, धीरेन्द्र यादव, परवेज अहमद, अजय कुशवाहा, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कमलेश सिंह, पूर्व सभासद कृष्णकांत सिन्हा, कुशाग्र गुप्त, चन्दन कुमार आदि उपस्थित रहें।
'