Today Breaking News

गाजीपुर: गरीब परिवार को मिलेगा नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन – डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में ‘‘सौभाग्य योजना (विद्युत विभाग) की समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार में शनिवार को सम्पन्न किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत सभी ग्रामों में विद्युत पहुचायी जाय। समस्त ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत संयोजन निर्गत किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवारों को रू0 50 प्रतिमाह की कुल 10 मासिक किस्तों के शुल्क पर विद्युत संयोजन दिया जायेगा, शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे सामान्य परिवार निःशुल्क संयोजन योजना में सम्मिलित नही है, ‘‘सौभाग्य योजना में निर्गत किये जाने वाले समस्त विद्युत संयोजन मीटर्ड होगे, गरीब परिवारों की पहचान सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना वर्ष-2011 (एस.ई.सी.सी. 2011) के आधार पर किया जायेगा, निम्न विभव लाईन से 40 मीटर की अधिक दूरी वाले संयोजनों हेतु इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए एल.टी.एरियल बंचड केबिल पर निम्न विभव विद्युत लाइन का निर्माण किया जायेगा। इस योजना के तहत दिनांक 24 जनवरी को खण्डवार कैम्प आयोजन करने हेतु मुख्य राजस्व ग्रामो का चयन किया गया है जिसमे वि0वितरण खण्ड प्रथम को राजस्व ग्राम सोनहरिया, नेवादा, कन्सहरी, बरही, कहोतरी, चकदाउद, फूलपुर, अबिसहन, औरेया भवदासपुर, सिउरा, अलावलपुर, नोनहरा, शेखपुर, चैरा, बुजुर्गा, जखनियां मे कैम्प आयोजित किये जायेगी एवं विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय द्वारा उसिया, लहना, देवकली, भटपूरवा, बरेजील, जबुरना, हथोरी, उत्तमपुर, लहुवाडीह, गोविन्दपुर, बांकी, पखनपुरा, कनुवान, शाहपुर, सक्करपुर, भीखमपुर, हरबल्लमपुर, नरसिंह, पकड़ी, हसनपुर, बेटावर, गोहदां, तथा  विद्युत वितरण खण्ड तृतीय सैदपुर को राजस्व ग्राम दुरजनपुर, बघेलापुर, गोपालपुर,खानपुर, शरीफपुर, पीपनार, सवना, महमूदपुरपाली, डढ़वल, चकफरिद, इब्रहिमपुर, अतरसुआ, अकराव, चाड़ीपुर, मदनपुर, सइतापट्टी में किया जायेगा। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया है कि विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता को दो फोटो, आधार कार्ड, देना होगा। इस अभियान के पश्चात् दिनांक 31 जनवरी को भी कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसकी सूची समाचार पत्रो के माध्यम से सूचित की जायेगी।
'