Today Breaking News

गाजीपुर: गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के समय बैंक विवरण भी अंकित करें स्वास्थ कर्मी-डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के0 बाला जी की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक राइफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे पिछली वैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी जिसमे बताया गया कि जनपद मे गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के समय ही बैंक विवरण प्राप्त करने के निर्देश सभी अधीक्षक एवं प्रभारी का दिये गये है एवं जे0एस0वाई0 लाभार्थियों एवं आशा का भुगतान शत प्रतिशत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

चिकित्सालय मे साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ की जा रही है। जे0एस0वाई0 के लाभार्थी को 48 घण्टे रूकने हेतु सभी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, जिसमे विगत माह की अपेक्षा सुधार हुआ है तथा निःशुल्क भोजन प्रदान किये जाने हेतु अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। दिसम्बर 2017 तक 20795 के सापेक्ष 13705 लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन उपलव्ध कराया गया है। बैठक मे बताया गया कि नसबन्दी शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 21 तारीख का जिला चिकित्सालय मे कराया जा रहा है। जनपद मे 20 दिसम्बर 2017 तक  28 एन0एस0बी0 की गयी है। 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत माह दिसम्बर 2017 तक 25171 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीमों द्वारा किया गया है एवं जनपद मे अप्रैल 2017 से कार्य कर रही है एवं इन टीमों के द्वारा अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 मे रिफर किया जा रहा है। बैठक मे जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0वाई0सी0 को निर्देश दिया कि  अपने कार्यो पर पूरा ध्यान दे एवं आप लोग ऐसा कार्य करें जिससे जनपद मे आप लोगो का नाम हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी सी0एम0ओ0, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धितअधिकारी उपस्थित थे।
'