Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में बेची जा रही सैंपल की दवाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर और कस्बों के आसपास मेडिकल स्टोर पर सैंपल की दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। सैंपल की दवाओं का रैकेट बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसे मरीजों को बेचकर मेडिकल स्टोर वाले मालामाल हो रहे हैं, लेकिन मरीज कंगाल रहे हैं। केवल मेडिकल स्टोर ही नहीं, इस इलाके के कई झोलाछाप भी यही दवाएं दे रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि यह दवाएं महानगरों से यहां बड़े पैमाने पर लाई जाती हैं। जिले में सैंपल की दवाएं धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही है। इन दवाओं को बेचकर मेडिकल स्टोर संचालक जहां टैक्स की चोरी करते हैं। मेडिकल स्टोर वाले इसे प्रमुखता से बेचते हैं। क्योंकि यह दवाएं उन्हें बहुत ही सस्ती दामों पर मिल जाती हैं। हर दवा पर ज्यादा बचत होती है। लगभग सभी मेडिकल स्टोर पर यह दवाएं मिल रही हैं। दवाइयों के साथ-साथ सैंपल के इंजेक्शन भी मिल रहे हैं। 

सैंपल की दवाएं कंपनियां मेडिकल रिप्रजंटेटिव (एमआर) को देती हैं। एमआर का हर महीने का टारगेट होता है कि अधिक से अधिक डॉक्टरों से मिलकर दवाएं उनको दें। फिर कंपनी की दवाओं की बिक्री कराए। लेकिन इसमें निजी अस्पताल के डॉक्टर और एमआर मिलकर खेल करते हैं। सैंपल की दवाएं डॉक्टर लेने के बजाय एमआर से पैसे ले लेते हैं। एमआर उन दवाओं को बाजार में औने-पौने दाम में बेचकर कुछ अपने जेब में रखता है तो कुछ डॉक्टर को देता है। 

चूंकि बड़े शहरों में इन दवाओं का मेडिकल स्टोर पर बिकना मुश्किल है। वहां पर दवा कंपनी के अधिकारी भी पकड़ सकते हैं। इन दवाओं को कुछ लोग खरीदकर छोटे शहरों में सप्लाई करते हैं। किस दवा में क्या केमिकल इस्तेमाल हो रहा है और किन बीमारियों के लिए यह फायदेमंद होंगी। इसके लिए दवा कंपनियां दवाइयों का सैंपल डॉक्टरों को फ्री में देती हैं। वह दवाएं सैंपल के रूप में होती हैं। इन दवाओं को डाक्टर मरीजों को फ्री में देते हैं। वह मरीजों को देकर देखते हैं कि यह फायदा करेगी या नहीं। वैसे इनका इस्तेमाल कम ही होता है।
'