Today Breaking News

गाजीपुर: आठ जनवरी को खुलेंगे स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम का आदेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नर्सरी से आठ तक की कक्षाओं का संचालन अब आठ जनवरी से शुरू होगा। डीएम के कैंप ऑफिस ने यह सूचना दी। बताया गया कि जारी ठंड को देखते हुए यह फैसला किया गया है। यह आदेश परिषदीय सहित निजी प्रबंधन वाले स्कूलों पर भी प्रभावी रहेगा। मालूम हो कि ठंड बढ़ने के बाद प्रशासन ने पहली बार 26 दिसंबर को स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। 

उसके बाद उसे बढ़ा कर पहली और फिर चार जनवरी कर दिया गया। अब नए आदेश के तहत छह जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सात को रविवार की साप्ताहिक बंदी है। इसी बीच खबर मिली है कि गहमर गांव की पश्चिमी दलित बस्ती में युवक वेद प्रकाश भारती(18) की ठंड से मौत हो गई। 

वह किसी काम से बुधवार को जिला मुख्यालय गया था। लौटने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह रेवतीपुर थाने के उतरौली गांव में मुक्तेश्वर खरवार(58) का दम टूट गया। भोजन के बाद वह सोने गए थे। उसी दौरान तबीयत बिगड़ी। 
'