Today Breaking News

गाजीपुर: खेल को पूरे मनोयोग से खेलें, हार-जीत का कोई मतलब नही- यशवंत सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचंवर क्षेत्र के  लखनौवली गांव में चल रहे आठ दिवसीय जय ब्रह्म बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच टाप ऐजुकेशन कोचिगं सेन्टर लखनौवली तथा बीसीसी क्रिकेट क्लब मनीरपुर के बीच खेला गया। टास मनीरपुर ने जीता तथा फिल्डिंग करने का निर्णय किया। खेल दस ओभर का हुआ टाप कोचिगं सेन्टर ने खेलते हुए सात विकेट के नुकासन पर 114 रन बनाया तथा अपनी प्रतिद्बंदी टीम को जीतने के लिए 115 रनो का लक्ष्य दिया। फिर बीसीसी क्रिकेट क्लब मनीरपुर ने खेलना शुरू किया। 

सभी विकेट खोकर मात्र 68 रन पर ही आल आऊट हो गयी। इस प्रकार टाप एजुकेशन कोचिगं सेन्टर ने 46 रनो से जीत कर शिल्ड  पर कब्जा जमया। इस खेल में मैन आफ द मैच का पुरस्कार टाप कोचिगं सेन्टर के अमरनाथ को मिला। मैन आफ द सिरिज का पुरस्कार बीसीसी क्रिकेट क्लब के खिलाडी मसूंर को मिला। मसूर ने इस प्रतियोगिता मे अकेले 140 रन बनाया था तथा आठ विकेट भी लिया था। 

इस खेल में स्कोर की भूमिका संदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता व धर्मेन्द्र यादव ने निभाई। इम्पायर की भूमिका मे शशिकान्त सिहं उर्फ सुदामा जी, व हंसलाल यादव ने निभाई। कमेन्टेटर की भूमिका संयुक्त रूप से डा0 सुरेन्द्र कुशबाहा व विवेक वर्मा ने निभाई,विजेता टीम को आर एस कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिहं ने शिल्ड प्रदान किया। इस दौरान उन्होने ने अपने सम्बोधन मे कहा की खेल में हार जीत का कोई मतलब नही होता है खिलाडियो का अच्छा प्रर्दशन को ही लोग सराहते है,खेल के दौरान जो टीम खेलती है कभी वो जीतती है और कभी वो हारती भी है। 

जितने वालो को कभी मगरूर नही होना चाहिए तथा हारने वालो को कभी हतोत्साहित भी नही होना चाहिए। खेल को पूरे मनोयोग के साथ खेलना चाहिए। इस दौरान भाजपा ब्लाक उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिहं मुन्ना, जिलापंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव पतल फेकवा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ पासवान, उपेन्द्र नाथ सिहं, सुरेश यादव सरपंच, रमेश यादव, अमरेश सिहं, बुटन यादव, प्रभुनाथ यादव, डा0 विपिन, विनोद गुप्ता, लालबत्ती यादव, मिन्टू गुप्ता, सोनू गुप्ता, अनुराग शर्मा, अखिलेश यादव, आदि मौजूद रहे। खेल कमेटी के अध्यक्ष अजंनी यादव ने आये हुए लोगो और खिलाडियों के प्रति आभार प्रकट किया।
'