Today Breaking News

गाजीपुर: विज्ञान के युग में गुड़ खिलाकर किया जा रहा है कुत्ते काटने का इलाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विज्ञान के इस युग में एक तरफ आदमी चांद पर पहुंच रहा है तो दूसरी तरफ बघोल गांव में गुड़ खिलाकर ही कुत्ता काटने का इलाज किया जाता है। राजकुमार व शंकर राय निवासी बघोल ने बताया कि गुड के रुप में दवा खिलाने की वरदान हमे ईष्‍ट देवता से मिला था। 

अतिप्राचीन काल से हमारे खानदान में लोग गुड़ खिलाकर लोगों को कुत्‍ते काटने का इलाज किया जा रहा है। उन्‍होने बताया कि अपने होश के पांच पीढि़यों में हमने इस तरह के इलाज को देखा है। उन्‍होने बताया कि जिसको कुत्‍ता काटा रहता है उसे मंगलवार और रविवार को खाली पेट आकर गुड़ के रुप में दवा लेनी होती है। सप्‍ताह में दो दिन केवल दवा का वितरण होता है। इलाज एकदम नि:शुल्‍क हेाता है।
'