Today Breaking News

गाजीपुर: ड्रेस कोड बदलने की योजना का आंगनबाड़ी संघ ने किया स्वागत


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक जिला कार्यालय सिकंदरपुर पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने जो कार्यकत्रियों को गुलाबी रंग तथा सहायिकाओं को पीले रंग की साड़ी ड्रेस में शामिल किया है, उस का हम सम्मान करते हैं। क्योंकि इस आदेश के बाद कार्यकत्री और सहायिकाओं की पहचान ड्रेस के आधार पर आसानी से हो जाएगी। आज बजट सत्र विधानसभा का था लेकिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। योगी सरकार ने साड़ी के रंग का बदलाव किया और साथ ही साथ कार्यकत्रियों को सुपरवाइजर बनाने का जो निर्णय लिया है इसकी हम प्रशंसा करते हैं। इससे पहले कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का एक रंग का ड्रेस हुआ करता था। अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल अध्यक्ष शीला तिवारी ने कहा कि यह सरकार हमारी मांग को धीरे-धीरे मान रही है, बस मानदेय के बारे में भी विचार करें और कार्यकत्रियों का 15000 तथा सहायिकाओं का 10000 के मानदेय की घोषणा कर देनी चाहिए, लेकिन प्रमोशन में 50 वर्ष की उम्र की अपेक्षा सरकार को 55 वर्ष की उम्र भी घोषित करनी चाहिए। क्योंकि इससे सबसे अधिक समय तक सेवा देने वाली कार्यकत्रियाँ वंचित रह जाएंगई। जिला संरक्षक अमरनाथ दुबे ने कहा कि हमारी 13 सूत्रीय मांग संगठन द्वारा मांगी गई है जिसमें हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक कि हमारी सारी मांगे सरकार मान नहीं लेती है। उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को 3 महीने का समय दिया गया है उसमें अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो 3 माह पूरा होते ही हमारा आंदोलन जारी हो जाएगा। बैठक में लाची देवी, कमला यादव, निर्मला सिंह, संगीता सिंह, आशा जायसवाल आदि मौजूद रही।
'