Today Breaking News

गाजीपुर: 35 हजार छात्रों ने छोड़ी गणित की परीक्षा, परीक्षा देते रंगेहाथ पकड़ा गया सिपाही

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यूपी बोर्ड के गणित की सत्र परीक्षा में पहली ही पाली में 35 हजार परीक्षार्थियो ने परीक्षा छोड़ी। नकल पर नकेल कसने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव तिवारी ने अपने टीम के साथ कई विद्यालयो का निरीक्षण किये। 

जहां उन्‍होने सिद्धार्थ पब्लिक स्‍कूल नोनहरा में नकल करते हुए चार बच्‍चो को रंगेहाथ तथा उमाशंकर आदर्श इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र पर एक सिपाही को परीक्षा देते हुए पकड़ा तथा साथ में नगर के एमएच इंटर कालेज में गणित के परीक्षा में गणित के अध्‍यापक को ड्यूटी करते समय निरीक्षक ने रंगेहाथ पकड़े। जिला विदयालय निरीक्षक ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत परिषदीय शासन को दिया जायेगा। एमएच इंटर कालेज के कमरा नं. 26 में 16 बच्‍चे परीक्षा दे रहें थे तथा 11 अनुपस्थित पाये गये। अब तक जनपद में लगभग 90 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ा।
'