Today Breaking News

गाजीपुर: नगरपालिका की कम राजस्व वसूली पर डीएम नाराज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में गुरुवार को कर करेत्तर राजस्व, एवं मासिक स्टाफ की बैंठक सम्पन्न हुयी। कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, स्टाम तथा निबंधन, आबकारी, परिवहन कर, मंनोरजन कर, वन विभाग, खनन विभाग, विद्युत देय, लोक निर्माण विभाग, मण्डी समिति, परिवहन निगम, श्रम विभाग, बांट माप, जिला पूर्ति विभाग, नगर पालिका,/नगर पंचायत, भू0 राजस्व एवं सिंचाई कर की समीक्षा की गयी। 

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद द्वारा वसूली कम पाये जाने पर गाजीपुर के कर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पार्किग शुल्क हेतु  टेण्डर पास न होने के कारण वसूली में कमी आयी है जल्द ही टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर लक्ष्य पूर्ति की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागो को निर्देश दिया कि जिनका मासिक प्रगति/लक्ष्य पूरा नही है उनकों अविलम्ब कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। टाउन एरिया जंगीपुर, गाजीपुर एवं जमानियां की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीर्घ लक्ष्य पूर्ति करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की जानकारी ली तो बताया गया कि विभाग द्वारा आनॅलाईन से टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है 15 फरवरी, 2018 तक आनॅलाईन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। यह प्रक्रिया तहसीलवार की जायेगी। जिसमें आनलाईन प्रक्रिया में हैसियत प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के माध्यम से किया जा रहा है।  विस्तृत जानकरी जिला आबकारी कार्यालय गाजीपुर से सम्पर्क कर  किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत के बड़े बकायेदारो से प्रत्येक दशा में वसूली की जाय। जरूरत के अनुसार एफ0आई0दर्ज0 कराया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी (भू0/रा), सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
'