गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को भगाने के मामले में युवक व उसके साथियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम किया गया है। मुकदमा कायम कर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती बीते 18 फरवरी को गायब हो गई थी। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद युवती का पता नहीं चला। युवती के पिता को कहीं से पता लगा कि गांव का ही एक युवक अपने साथियों के साथ युवती को भगा ले गया है। तब उसने बुधवार की देर शाम गांव के नीरज आदि के खिलाफ तहरीर दिया। कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा कायम कर छानबीन की जा रही है।
Post Top Ad
गाजीपुर: युवती को भगाने के आरोप में युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment