Today Breaking News

गाजीपुर: महिलाओं में आईआईटी बीएचयू और पुरुषों में शहीद क्लब शेरपुर बना विजेता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर पिहुली में रविवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय दधिबल चौधरी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जहां महिला वर्ग में आईआईटी बीएचयू विजेता रहा वहीं पुरुषों में शहीद क्लब शेरपुर ने सबको पीछे छोड़ दिया। आईआईटी बीएचयू का फाइनल में मुकाबला केंद्रीय विद्यालय डीएलडब्ल्यू से हुआ। पहले राउंड में केंद्रीय विद्यालय की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर निर्धारित समय मे 15अंक अर्जित किया जबकि आईआईटी बीएचयू मात्र नौ अंक ही बना पाया लेकिन दूसरे राउंड में आईआईटी बीएचयू ने बाजी पलटते हुए 15अंक बनाया और केंद्रीय विद्यालय आठ अंकों में ही सिमट गया। 

तीसरे राउंड का मुकाबला रोमांचक रहा। आईआईटी बीएचयू 15 अंक बटोरा तो केंद्रीय विद्यालय 12 अंक पर ही रुक गया। इसके साथ ही आईआईटी बीएचयू की टीम विजेता घोषित की गई। विजेता टीम उप विजेता टीम को कप तथा नकद राशि देकर पूर्व प्रधानाध्यापक विमला देवी ने पुरस्कृत किया। उधर पुरुष वर्ग के फाइनल में शहीद क्लब शेरपुर की भिड़ंत नेहरू क्लब आजमगढ़ से हुई। पहले राउंड में आजमगढ की टीम निर्धारित समय मे 15अंक अर्जित किया वहीं शेरपुर मात्र 12 अंक अर्जित कर पाया। दूसरे राउंड में शेरपुर के खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया और निर्धारित समय मे 15 अंक बटोरा। 
वहीं आजमगढ़ की टीम 11 अंकों में रह गई। तीसरा राउंड कांटे का रहा। शेरपुर निर्धारित समय मे 15 अंक अर्जित किया जबकि आजमगढ 13 अंक पर टिकट गया। लिहाजा शहीद क्लब शेरपुर को विजयी घोषित किया गया। फाइनल मैच का शुभारंभ पिहुली गांव के ग्राम प्रधान वेद प्रकाश यादव की माताश्री पूर्व प्रधानाध्यापक विमला देवी ने महिला टीम की खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और टास उछालने के बाद सर्विस कर किया। दोनों मैच के स्कोरर विनय और विपिन रहे तथा कमेंट्री राजदेव सिंह यादव मास्टर ने की। 

प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश राय, ग्राम प्रधान हिमांशु राय, पूर्व प्रधान नेसार, शिवजी वर्मा, परमहंस राय, रामनिवास यादव, लालजी यादव, रवींद्र प्रताप यादव, ग्राम प्रधान अब्बास जावेद, नईम खां, सदरेआलम, युगुलकिशोर यादव, श्रीभगवान यादव, छेदी राजभर, डॉ.धर्मवीर यादव, एबीएसए अखिलेश झा, विजय यादव, सुधीर कुमार सिंह, राधामोहन सिंह यादव, जयनाथ सिंह यादव, संतोष यादव, दीनबंधु सिंह यादव, अरविंद सिंह, प्रभाकर सिंह, अजीत, उमेश, सुरेश, मनीष, गौरीशंकर राजभर, भरत सिंह, सुशील शर्मा, प्रशांत यादव, प्रमोद वर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में प्रतियोगिता के आयोजक एवं ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव ने आभार प्रकट किया।
'