Today Breaking News

गाजीपुर: आधुनिक स्कूलों के बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी ने बुद्धवार को तहसील सैदपुर स्थित जीबी इण्टर नेशनल स्कूल के प्रांगण में छात्रों की वार्षिक गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम अनुभूति 2018 का फीटा काटकर दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जीबी इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने मुख्य अतिथि के.बालाजी एवं अन्य अतिथियो का स्वागत किया। 

विद्यालय के छात्र-छा़त्राओ द्वारा स्वागत नृत्य व अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी के.बालाजी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जितनी व्यवस्था सरकार दे रही है लगभग उनती ही प्राइवेट स्कूलो में दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आधुनिक स्कूलो के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अवश्य प्रगति होगी जिससे बच्चो का विकास होगा। 

उन्होनें स्वागत नृत्य एवं ताइक्वान्डो डेमो की सराहना करते हुए उनके ट्रेनरों को बधाई दी और कहा कि हमे बच्चो को केवल टापर ही नही बल्कि डिसीप्लीन में रहते हुए एक अच्छा नागरिक बनाना है। पढाई के साथ-साथ आर्ट, संगीत एवं खेल पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने स्कूल मे बच्चो द्वारा बनायी आर्टक्राफ्ट एंव विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर सत्यम मिश्र, यू0पी0 कालेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, राजेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा, संतोष कुमार पाण्डेय, जीबी इण्टरनेशनल स्कूल की निदेशिका श्रीमती प्रियंका बरनवाल को-आर्डिनेटर ,संजीव सिंह अजय वर्मा, सर्वानन्द मिश्र, रीना बरनवाल, साजदा खानम उपस्थित रही।
'