Today Breaking News

गाजीपुर महिला कॉलेजः सामान्य ज्ञान में वंदना और अनु रहीं अव्वल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में सोमवार को आयोजित समारोह में अर्थशास्त्र परिषद के तत्वावधान में हुई विभागीय प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्नातक वर्ग में सामान्य ज्ञान में वंदना वर्मा को प्रथम, सानिया खान द्वितीय और रेशमी कुमारी एवं जरीन फातिमा  को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला जबकि परास्नातक में अनु सिंह प्रथम, पूजा भारती द्वितीय व जागृति यादव तृतीय पुरस्कार प्राप्त की। 
उधर स्नातक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में वंदना वर्मा प्रथम, अर्चना जायसवाल द्वितीय, मोनीश परवीन तृतीय और परास्नातक में अनु सिंह प्रथम, सुष्मिता शर्मा द्वितीय पुरस्कार हासिल की। स्नातक वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में सलेहा खानम प्रथम, करिश्मा द्वितीय, अदिति सिंह तृतीय तथा परास्नातक स्तर पर पूजा कुमारी अग्रहरी प्रथम, अनु सिंह द्वितीय, वंदना तृतीय स्थान पर रही। पिछले सत्र 2016-17 में  एमए अंतिम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रानी गुप्ता को विभाग की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एमए अंतिम वर्ष की छात्राओं को विदाई भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मुख्य अतिथि डॉ सविता भारद्वाज को बुके भेंट करनेके साथ हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की। 
साथ ही कैंपस में बिताए पलों की भावपूर्ण शब्दों में सुनाईं। इनमें अनु सिंह, तनुजा श्रीवास्तव एवं रानी गुप्ता आदि शामिल थीं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने अध्धयन से प्राप्त ज्ञान को व्यक्तिगत एवं सामाजिक उन्नति में प्रयोग करने का आवाहन किया। संचालन आस्था राय तथा प्रतीक्षा रॉय ने किया। कार्यक्रम के संयोजक विभाग प्रभारी डॉ. हरेंद्र यादव ने आभार जताया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. सारिका सिंह,  डॉ. एसएस प्रसाद, डॉ. संतकुमार राम, डॉ. शिवकुमार, डॉ.एसकेएस पांडेय, डॉ. पूजा सिंह, कंप्यूटर सहायक बीरू सिंह आदि भी मौजूद थे।
'