Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम के हस्तक्षेप के बाद भी छठवें दिन शिक्षकों ने किया मुल्यांकन कार्य का बहिष्कार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के बालाजी के प्रयास के बावजूद गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने उत्तर पुस्तिका मुल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। आज सुबह जिलाधिकारी राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग मुल्यांकन केंद्र पर पहुंचे, वहां पर उन्होने शिक्षकों से अनुरोध किया कि छात्र हित में मुल्यांकन कार्य करें, जिससे बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव न पड़े। कापी नही जचेंगी तो रिजल्ट आने में देरी होगा। 

जिससे नया शिक्षा सत्र प्रभावित होगा। शिक्षकों ने जिलाधिकारी की बात सुनकर उनसे कहा कि अब परिस्थि‍तियां इतनी विकट हो गयी है कि बिना हमारी मांगो को पूरा हुए कापी जांचना संभव नही है। जिला विद्यालय निरीक्षक के अभद्र व्यवहार से स्थितियां प्रतिकूल हो गयी हैं। शिक्षक नेता विनोद सिंह ने बताया कि मुल्यांकन का छठवें दिन आज बहिष्कार चल रहा है। बहिष्कार से लगभग छह लाख कापियों का मुल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होंगी तबतक शिक्षक कार्य शुरु नही करेंगे।

'