गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आरटीओ कार्यालय के पास बीती रात चोरों ने आधा दर्जन गुमटियों का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर सहित हजारों का सामान लेकर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंगड़पुर गांव निवासी अंगद, राजू, दीपक, अरुण की फोटो कापी, पान की दुकान व फार्म बिक्री की दुकान है तथा महाजनटोली निवासी शनी का दुकान आनलाईन फार्म जमा करने का है व रौजा निवासी बबलू गुप्ता की मिठाई की दुकान थी। चोरों ने सभी के दुकानों का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर सहित नकदी व अन्य सामान उडा़ ले गये। चोरी की सूचना मिलते ही डायल-100 पुलिस मौके पर जाकर छानबीन किया।
Post Top Ad
गाजीपुर: आधा दर्जन दुकानों का चोरों ने चटकाया ताला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment