Today Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे ने 16 से 19 मार्च के बीच लिया मेगाब्लाक: कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ ट्रेनें चलेंगी विलम्ब से, कुछ का हुआ रुट छोटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेलवे प्रशासन ने गाजीपुर‍ सिटी, शहबाजकुली व युसुफपुर स्टेशन के बीच नान इंटरलाकिंग हेतु 16 से 19 मार्च तक इन तीनों स्टेशनों के बीच मेगा ब्लाक लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 16 से 19 मार्च तक पैसेंजर गाडि़यों को निरस्त करने, कुछ गाडि़यों का रुट छोटा करने व कुछ गाडि़यों का समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार 16 से 19 मार्च तक वाराणसी-फेफना डेमू, औडि़हार-शाहगंज सवारी गाडी, वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी तीन दिनों तक निरस्त रहेंगी। 16 से 18 मार्च तक वाराणसी-बलिया-छपरा सवारी गाड़ी का रुट छोटा कर उसे बलिया से छपरा के बीच में चलाया जायेगा। रि-शिड्यूल टाइम के अनुसार 18 मार्च को बरौनी-गोदिया एक्सप्रेस, ढोंढाडीह व शहबाजकुली स्टेशन पर 20-20 मिनट रुकेगी। 

मुजफ्फरपुर लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस 30 मिनट ढोंढाडीह स्टेशन पर रुकेगी। अम्बाला- मुजफ्फरपुर हरिहरनाथ एक्सप्रेस 35 मिनट शहबाजकुली स्टेयन पर रुकेगी। 18 मार्च को इसके अलावा वाराणसी सिटी-बलिया डेमू को अपने नियत समय से 2 घंटा विलम्ब से चलाया जायेगा। 

19 मार्च को छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी अपने नियत समय से एक घंटा विलम्ब से चलेगी। 19 मार्च को वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी डेमू गाजीपुर सिटी में डेढ़ घंटा रुकी रहेगी।

'