Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में भी देखने को मिला भारत बंद का असर, कई ट्रेनो का रहा परिचालन ठप्प

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मुगलसराय रेलखंड पर मंगलवार को आरक्षण के विरोध में भारत बंद के दौरान रेल का चक्का रुक गया। मुगलसराय से पटना के बीच सभी स्टेशनों पर ट्रेन घंटों खड़ी रही । यात्री भूख और प्यास के मारे तड़पते रहे वही बाजार के नजदीक स्टेशनों पर खड़ी ट्रेन के यात्री उतर कर नजदीकी बाजार में किसी तरह अपना भूख और प्यास मिटाने का प्रयास करते नजर आए। स्टेशन के पानी टंकी पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। भदौरा रेलवे स्टेशन पर 16359 डाउन एर्नाकुलम – पटना एक्सप्रेस सुबह 10:15 पर रुकी और लगभग 1:30 बजे तक खड़ी रही वही गहमर में विक्रमशिला एक्सप्रेस ,कुचमन में श्रमजीवी एक्सप्रेस , दरौली में मडुआडीह पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस , दिलदार नगर में अनन्या एक्सप्रेस कई घंटों तक खड़ी रही। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक भदौरा नागेंद्र सिंह ने बताया कि भारत बंद के कारण बिहार में रेलवे ट्रैक जाम कर दिए जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन लगभग 3 घंटा तक ठप रहा।

'