Today Breaking News

गाजीपुर: सपाइयों ने ‘मुर्ख दिवस’ को मोदी दिवस के रूप में मनाया, प्रदर्शन कर वादाखिलाफी पर जताया गुस्सा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सपा की जिला इकाई ने ‘मुर्ख दिवस’ पहली पहली अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ा और इसे मोदी दिवस के रूप में मनाया। पार्टी कार्यालय समता भवन के सामने जमकर प्रदर्शन किया। वह मोदी मत तूम मुर्ख बनाओ-बोरोजगारों को रोजगार दिलाओ, मोदी मत तूम मुर्ख बनाओ-15 लाख खाते में भेजवाओ, मोदी मत तूम मुर्ख बनाओ-काला धन वापस लाओ, मोदी मत तूम मुर्ख बनाओ-एक के बदले दस सिर लाओ, मोदी मत तूम मुर्ख बनाओ-महंगाई पर रोक लगाओ, मोदी मत तूम मुर्ख बनाओ-महंगाई पर रोक लगाओ, मोदी मत तूम मुर्ख बनाओ-५६ इंच का सीना दिखाओ आदि नारे लगा रहे थे। 

इस मौके पर पार्टी नेता मोदी पर खूब तीखे वाण दागे। कहे कि प्रधानमंत्री का सारे वादे जहां के तहां पड़े हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वह विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर हर किसी के खाते में १५ लाख रुपये जमा करने की बात कहे थे लेकिन जब सत्ता में आए तो उन्हीं के सहयोगी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह चुनावी जुमला था। इसी तरह हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कहे थे लेकिन बाद में वह पलटी मारते हुए कहे कि बेरोजगार पकौड़ा बेचें। नेताओं ने कहा कि अपने कार्यकाल में अब तक प्रधानमंत्री देश की जनता को मुर्ख ही बना रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनके दिन पूरे हो चुके हैं। 

प्रदर्शन में रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, छोटू यादव, अभिनव सिंह, अशोक बिंद, गोपाल यादव, राजेश यादव, तहसीन अहमद, राहुल सिंह राजपूत, नन्हें खां, रोशन यादव, सोनू यादव, पारस नाथ यादव, जुम्मन, चंद्रिका यादव, दिनेश यादव, लड्डन खां, प्रवीण पांडेय, आदित्य राय, गोलू राय, अवधेश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, बाबी चौधरी, सुजीत गुप्त, धीरेंद्र यादव आदि थे। अध्यक्षता राहुल सिंह तथा संचालन कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।
'