Today Breaking News

गाजीपुर: मोदी सरकार की लोकप्रियता से विपक्ष बेचैन- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिस गति से देश का विकास हो रहा है तथा सरकार की लोकप्रियता बढ़ रही है इससे विपक्ष नही चाहता की देश का विकास हो सरकार के कार्यों से विपक्ष में बेचैनी बढ़ गयी है। बजट सत्र मे सदन की नियमित कार्यवाही चल रही थी बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष 193 के तहत परिचर्चा कराना चाहता था सरकार तैयार थी उसको मानते हुए परिचर्चा की अनुमति भी दे दी परन्तु उससे पिछे हटते हुए कांग्रेस ने नियम 184 के तहत चर्चा कराना चाहा पर लोकतंत्र की विरोधी कांग्रेस सदैव परिचर्चा से भागी है। 

यह उद्बबोधन गुरुवार को सरजू पांडेय पार्क में विपक्ष द्वारा सदन कार्यवाही में बाधा, व्यवधान डालने के विरोध में आज आयोजित उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए गाजीपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने उपवास उपरान्त कही उन्होंने कहा कि देश मे आपात काल लागू करने वाले लोग हमे लोकतंत्र का पाठ सिखा रहे है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जनपदो के विकास के लिये नोडल अधिकारी बनाए है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश के विकास लोगो के उत्थान में आप सभी समर्पित होकर राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले चलने मे सहयोग करें।पिछले चार वर्षों में सरकार ने लोगों के उत्थान मे महत्वपूर्ण कार्य किया है। 

आगामी 14 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन से 5 मई तक अनन्य कार्यक्रमों में जन हित के कार्यक्रमों का विवरण देते हुए कार्यकर्ताओं से लगने का आहवान किया। उन्होने बेबाकी से भावपुर्ण लहजे मे कहा कि जब जब देश मे राष्ट्रीय ताकते मजबूत होती है तब तब अलोकतांत्रिक राष्ट्र विरोधी ताकते सक्रिय होती है जिससे हमे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आज संकल्प लें कि हम विकास को शीर्ष पर पहुंचा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता के प्रति खून का अंतिम कतरा भी समर्पित कर देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों तथा उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर उपवास कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम मे महिलाओं की भी संख्या थी। लगातार भुखे प्यासे रहकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के विरोधियों को सबक सिखाया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायिका गण डा. संगीता बलवंत, अलका राय, सुनीता सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, कृष्ण बिहारी राय, विजेंद्र राय, सुनिल सिंह, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामहीत राम, सच्चीदानन्द राय चाचा जी, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, प्रभूनाथ चौहान, ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, मीरा श्रीवास्तव, विजय शंकर राय, रमाशंकर उपाध्याय, विनोद अग्रवाल, मुराहु राजभर, अनिल यादव, अवधेश राजभर, ओमप्रकाश राम, प्रवीण सिंह, सरोज कुशवाहा, श्यामराज तिवारी, रघुवंश सिंह विरेन्द्र राय, रत्ना सरोज, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नाथ पांडेय, अच्छे लाल गुप्ता, राजेश भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव, अवधेश यति, अनिल पांडेय, रमाकांत सिंह, सहित जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अनुराग जायसवाल, कार्तिक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

'