Today Breaking News

नई उद्योगिक क्रांति के लिए तैयार है जनपद- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी के अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में समिति द्वारा लिये गये निर्णय को समिति के समुख सुनाया गया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि दिनांक 21 व 22 फरवरी को सम्पन्न निवेशक सम्मेलन में निवेशकों की परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति को संज्ञान में लेते हुए उन्हें भूमि वित्तीयन, अनापत्ति, स्वीकृति, अनुमोदन आदि की सुगमता हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा अनुदेश दिया गया था, जिसका अनुपालन किया जा रहा है। अधिशासी अभियन्ता वि.वि.ख. प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ द्वारा क्रमशः 02, 06, 01 एवं 02 प्राप्त आवेदन पत्रों के विद्युत भार की स्वीकृति कर दी गयी है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत जनपद में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत चयनित 47 ग्राम सभा में पीएमएमवाई योजना का आवेदन पत्र पूर्ण कराकर सम्बन्धित शाखाओं में प्रेषित किया जा रहा है। स्टैण्ड-अप इंडिया योजनान्तर्गत वर्ष-2018-19 हेतु 99 का लक्ष्य प्राप्त है। ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत चयनित 47 ग्राम सभा में स्टैण्ड-अप इंडिया योजना का आवेदन पत्र पूर्ण कराकर सम्बन्धित शाखाओं में प्रेषित किये जा रहे है। राजकीय औद्योगिक आस्थान नंदगंज में पुलिस बूथ बनाये जाने हेतु उद्यमियों द्वारा भिन्न-भिन्न वार्ता किया जाता रहा। दिनांक 22-04-2018 को उपायुक्त उद्योग द्वारा मौके पर उद्यमियों के साथ उपस्थित होकर संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी के सलाह पर प्रशासनिक भवन के पास 9 फिट लम्बा एवं 9 फिट चौड़ा टिन शेड स्थापित करने की सहमति सभी उद्यमियों द्वारा दी गयी तथा शेड का निर्माण किया जा रहा है। 

संजय कुमार गुप्ता मे0 संजय कुमार आयल मिल, सकरा द्वारा उठाये गये वाट माप की समस्या के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग एवं सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, गाजीपुर ने बताया कि दिनांक 20 अप्रैल को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक विधिक माप विज्ञान, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि तुलादण्ड बाट-माप व इलेक्ट्रानिक मशीन मानक में नहीं है, पूर्व में सत्यापन एवं स्टैम्पन में फेल उपभोक्ता द्वारा अवैध रूप से उपभोक्ता संव्यवहार में प्रयोग किया जा रहा है तथा संजय कुमार गुप्ता द्वारा तुलादण्ड को उपयोग में लाया जाना नहीं पाया गया। इलेक्ट्रानिक काटा का उपयोग किया जा रहा है। तुलादण्ड बाट-माप के सत्यापन, स्टैम्पिंग सम्बन्धित कोई साक्ष्य उद्यमी द्वारा मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। इस अवसर पर प्रमुख उद्यमि वशिष्ट सिंह यादव, राईस मिलर तथा अन्य उद्यमियों के अतिरिक्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
'