Today Breaking News

गाजीपुर: केंद्र सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों के घर-घर तक पहुंचाये- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ब्लाक सदर के ग्राम हेतिमपुर में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत बुद्धवार को स्वच्छ भारत दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रेल राज्य मंत्री एवं संचार मंत्री मनोज सिनहा एंव मंचाशीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एंव महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चयनित 47 ग्रामों में ग्राम स्वराज अभियान दिनांक 14 अप्रैल 2018 से 05 मई 2018 तक मनाया जा रहा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नामित 47 ग्रामो में सरकार की लाभकारी योजनाओ से वंचित रह गये है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है जिसे केन्द्र सरकार द्वारा नामित किया गया है जिसमें दिनांक 14 अप्रैल 2018 को सामाजिक न्याय दिवस जो जनपद में धूम-धाम मनाया जा चुका है। आज 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जा रहा है। 

दिनांक 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस, 05 मई 2018 को आजीविका दिवस के रूप में मनाया जाना हैं। उन्होने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वाधिक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आबादी वाले ग्राम एवं प्रत्येक नगर निगम ,नगर पालिका परिषद नगर पंचायत के ऐसे वार्ड को जिसमें सर्वाधिक अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति की आबादी है। जहां भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना),उजाला येाजना,प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा येाजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा येाजना,मिशन इन्द्र धनुष योजना के अन्तगर्त दिनांक 14 अप्रैल 2018 से 05 मई 2018 तक की अवधि में प्रत्येक दशा में संतृप्त किया जायेगा। इस येाजना में लगे विभाग एवं कार्यरत अधिकारी कर्मचारी कोई भी पात्र लाभार्थी जो योजनओ का लाभ लेने से वंचित रह गये है उन्हे शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रयास करेगे। उन्होने कहा कि जनधन योजना खाता एवं उनका आधार लिंक कराने को कहा तथा 12 रू में एक वर्ष का दुर्घटना बीमा कराने की बात कही। 

उज्ज्वला योजना के तहत 03 करोड 76 लाख परिवारों तक मुफ्त मे गैस दी गयी है। 90 प्रतिशत माताओं एवं बच्च्यिों का टीकाकरण किया गया तथा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश को 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने को कहा गया है। अब समय आ गया है कि हमे अपने गौरवशाली परम्परा का स्मरण करते हुए कार्य करने की जरूरत है आपके सहयोग से ही न्यू इण्डिया का सपना साकार होगा और 2022 तक एक ऐसा भारत बनेगा जिसमें हर सुविधाएं उपलब्ध होगी। 

सदर विधायक संगीता बलवंत ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो मे जागरूकता पैदा करते हुए सरकारी योजनाओ को पात्र व्यक्तियों के घर-घर पहुंचाना है जिससे उन्हे लाभ मिल सके। गरीब व्यक्तियों के पास आवास, शौचायल, रोजगार, बीमा की की अवश्यकता है जो सरकार सोच रही है। उन्होने कहा कि बाल गंगाघर तिलक ने कहा था कि ,,स्वराज हमार जन्म सिद्ध अधिकार है,, इसलिए स्वराज ग्राम अभियान की शुरूआत की गयी है। जिलाधिकारी के.बाला जी ने जो पात्र व्यक्ति है वो इस योजना का लाभ ले तथा इसमें किसी प्रकार की धन उगाही की सूचना हो तो उसे कैम्प कार्यालय के मोबाईल नंम्बर 9532745288 पर सूचित कर सकते है। वाराणसी में भी भ्रष्टाचार निवारण सेल है वहा भी शिकायत कर सकते है। उन्होने सभी अधिकारियो को प्रत्येक योजनाओ का लाभार्थी चयन हेतु निष्पक्ष होकर कार्य करने को कहा। महराजगंज ए0एनएम प्रीति राय द्व़ारा टीकाकरण का कार्य किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र विजय सिह, उपजिलाधिकारी सदर शिव शरणप्पा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भानु प्रताप, मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह, सिद्धार्थ राय, एवं अन्य भाजपा नेता, जनपद स्तरीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ अशोक राय, एवं अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थि थे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने किया तथा आभार व्यक्त मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र विजय सिंह किया।

'