Today Breaking News

गाजीपुर: गरीब-असाहय नही रहेंगे केंद्र सरकार की योजना से वांचित- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उज्जवला दिवस के शुभ अवसर पर रेल राज्य व दूर संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को 200 मरीब महिलाओं को गैंस कनेक्‍शन वितरण किये। इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात योजनाओं को 14 अप्रैल से 5 मई तक गरीब-असहायो को योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में 47 गांव चिन्हित किये गये है जिससे कोई भी गरीब इन सातो योजनाओं से वांचित न रहे। 

भारत सरकार ने गैंस कनेक्शन को पांच करोड़ से अब आठ करोड़ कर दिया गया है। जिसमें जनपद का लक्ष्य 7 हजार 891 है। उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजना शहर की जनता को मिल रही है अब वही योजना ग्रामीण क्षेत्रो में भी अधिकारी द्वारा दिलाया जायेगा। इस मौके पर इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक लखनऊ आरके तिवारी ने मुख्य अतिथि को बुके व सॉल देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी के. बाला जी, एसडीएम सदर, जिलापूर्ति अधिकारी, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष विनोद अग्रवाल, सुनील सिंह, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, ओमप्रकाश राम, शशिकांत, श्यापमराज तिवारी, रूद्र पांडेय, रत्ना सरोज, सुधा राय आदि लोग उपस्थित थे।

'