Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम पंचायत अधिकारियों का काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद जिले भर के ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित हैं। प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर बुधवार से उनका काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। यह 26 मई तक चलेगा। उसके बाद 28 मई से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार होगा। 

फिर दो जून को उपवास होगा। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला मंत्री सूर्यभान राय ने बताया कि उसके बाद भी प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो समन्वय समिति लखनऊ में पांच जून से बेमियादी अनशन शुरू करेगी। उसके बाद छह जून से प्रदेशव्यापी बेमियादी हड़ताल शुरू होगी। 

मुहम्मदाबाद ब्लाक मुख्यालय पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अंबिका कुशवाहा, संत जायसवाल, सत्य प्रकाश भारती, ईश्वरचंद राय, अजय राय, रवि, महिमा तिवारी, रानी, ज्योति आदि लोग थे। जाहिर है कि ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा ग्राम विकास अधिकारियों के इस आंदोलन से ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित होगा।

'