Today Breaking News

गाजीपुर: इस बार प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा! मौसम विभाग का अनुमान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल में मॉनसून पहुंचने की पुष्टि कर दी है। साथ ही बुधवार को उसने अनुमान जताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस बार जमकर बारिश होगी। उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली में जून-सितंबर की अवधि के दौरान सबसे अधिक बारिश होगी और जुलाई सबसे गर्म महीना होगा। वहीं मध्य भारत में इस समय सीमा के दौरान बारिश साधारण रहेगी लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश साधारण से भी कम रहेगी। इनमें कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी शामिल है। वहीं नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में सबसे कम बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने मंगलवार को दस्तक दे दी है। मानसून अपने तय समय से तीन दिन पहले आया है। इसके साथ ही देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है। उधर मौसम से जुड़े विश्लेषण और पूर्वनुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सोमवार को ही केरल में दस्तक दे दी थी।

'