Today Breaking News

यूपी बोर्डः गाजीपुर के जीरो रिजल्ट वाले यह हैं स्कूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुका है। बोर्ड ने प्रदेश के कुल 150 स्कूलों की सूची जारी की है जिनके रिजल्ट जीरो हैं। हैरानी यह कि इनमें सर्वाधिक 27 स्कूल गाजीपुर के हैं। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई होगी। इनकी मान्यता खत्म की जा सकती है और इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही खराब प्रदर्शन पर जवाब भी मांगा जाएगा। 

गाजीपुर न्यूज़ को मिली सूची के मुताबिक जीरो रिजल्ट वाले स्कूलों में 23 हाईस्कूल हैं और शेष चार इंटर कॉलेज हैं। हाईस्कूल में एमबीडीजी नसीरपुर, एसबीवाई बीजीजी सगरा-राजपुर, श्रीचौधरी रामनरेश बौद्ध प्रगति, जीउत दास गर्ल्स सादात, एम गंगौली गर्ल्स तुरना, एमएस शंकरपुर, माता सुखदेई सौरम, एचएस चौहान गुरैनी, इंटर कॉलेज उतरौली, आरएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर माझा, एसबीएनएम फरिदहां, जीके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जखनियां, मीरा उच्चतर माध्यम विद्यालय कबीरपुर, जीवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिराहिमपुर जखनियां, एमएफएस जखनियां, एमएलडी अठगांवा जखनियां, एसवीके मुबारकपुर हरतारा, श्रीपीएन किसान हाईस्कूल गुरैनी, रामप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाहर खुर्द, वनदेवी हाईस्कूल जमसड़ा दुल्लहपुर, गर्वनमेंट हाईस्कूल गोंदी, सहजानंद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिहुली जबकि इंटर कॉलेज में एमएम इंटर कॉलेज दुर्खुसी, एससी राम हायर सेकेंडरी स्कूल सोफीपुर, एसबीएचएस इंटर कॉलेज जखनियां तथा बाबा बैजनाथ इंटर कॉलेज मरदानपुर गुरैनी शामिल है। सूची में एक हाईस्कूल का नाम-पता स्पष्ट नहीं है।

'