Today Breaking News

गाजीपुर: एमएलसी चंचल सिंह के ग्राम स्वराज अभियान के रात्रि प्रवास कार्यक्रम में सोते रहे अधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई तहसील क्षेत्र के सायर गांव में शनिवार की देर शाम विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को उनके हक के बारे मे जागरूक किया। वहीं एमएलसी के रात्रि प्रवास कार्यक्रम में अधिकारी सोते नजर आये। जानकारी के अनुसार सेवराई तहसील के अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत चयनित शायर गांव में संगत पर शनिवार की शाम 7 बजे एक जन चौपाल के कार्यक्रम आयोजन किया गया। 

जिसमें जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से जन सुविधाओं हेतु कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इसके अलावा मुफ्त विद्युत कनेक्शन एवं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह चंचल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जन लोकहित कल्याणकारी योजनाओं के तहत सभी गरीब आवास हीनो को आवास, और लोगों को दैनिक उपयोग में आने वाली हर सुविधा महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत दी जानी है जिससे गरीबों और गांव का विकास हो। 

हर हाथ को रोजगार और हर नौजवान को रोजगार मिले शहरों की तरह गांव कभी स्मार्ट गांव बनाना है इसके लिए हम सबको मिलकर कदम बढ़ाना पड़ेगा। सरकार द्वारा विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत पात्र लोगों को चिन्हित कर आवास, मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय आदि प्रमुख सुविधाएं मुहैया करानी है इसके साथ ही नौजवानों को कौशल विकास के माध्यम से उन्हें रोजगार परक शिक्षा दिलाकर रोजगार भी मुहैया कराना है। गांव के प्राथमिक स्कूल में ही गांव के नौनिहालों को आज के युग के कंप्यूटर शिक्षा आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। 

जिसे गरीब के बच्चे भी बेहतर शिक्षा पाकर बेहतर कल का निर्माण कर सकें। इस दौरान कुछ पात्र लोगों को चिन्हित कर उज्ज्वला योजना अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन बिजली कनेक्शन और शौचालय अनुदान का संस्तुति पत्र दिया गया। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान, विष्णु प्रताप सिंह, आपूर्ति निरीक्षक परवेज खान, उप जिलाधिकारी सेवराई एस पी श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता कुशवाहा, एएनएम मीरा देवी, प्रतिनिधि पप्पू सिंह, ग्राम प्रधान रामाशंकर, वीडियो महेंद्र नाथ सिंह, डीपीआरओ लालजी दुबे, पिंटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह व संचालन संतोष पांडे ने किया।
'