Today Breaking News

योग आध्यात्मिक क्रिया है- विधायक सुनीता सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गांव गहमर के नारायण घाट पर योगशिक्षक इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के पूर्वांचल कन्वेनर डॉ बुद्ध नारायण उपाध्याय के द्वारा प्रार्थना शिथिलीकरण का अभ्यास योगासन खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन वृक्षासन पादहस्तासन उत्तानपादासन अर्धचक्रासन त्रिकोणासन बैठकर किए जाने वाले आसन भद्रासन वज्रासन वीरासन अर्ध उष्ट्रासन उष्ट्रासन शशांकासन उत्तान मंडूकासन परीक्षा सन वक्रासन पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसन मकरासन भुजंगासन शलभासन पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन सेतुबंध आसन उत्तानपादासन अर्ध हलासन पवनमुक्तासन योग का योगाभ्यास कराया गया। 

विधायक सुनीता सिंह ने योगाभ्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा “योग शरीर और दिमाग मे संतुलन लाने की क्रिया का नाम नही है। यह एक गहरी आध्यात्मिक क्रिया है,जिससे मनुष्य अपनी ही आत्मा के कई रहस्यों को जान सकता है। योग साधना के जरिये कोई भी संपूर्ण ब्रह्मांड की असीमित ऊर्जा को अपने अंदर समाहित करके अपने शरीर और मन को ऊर्जावान बना सकता है।”अन्नंत काल से सूर्य की किरणें जब 21 जून को अधिक समय तक रोशनी विखेर सकते हैं तो क्यों नहीं मानव कल्याण के लिए मानव जीवन में योग कि दिनचर्या अपनाकर सम्पूर्ण विश्व राष्ट्र को रोग मुक्त किया जाये। उक्त अवसर पर राजेश उपाध्याय, डा०विनोद सिंह, संतोष सिंह, सुभाष सिंह, राहुल प्रजापति, नमो नारायण पाण्डेय, भोला बचानी,डाँ प्रतिमा उपाध्याय किरण त्रिपाठी माया उपाध्याय इत्यादि पुरूषो के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर योगाभ्यास में हिस्सा लिया तथा उपस्थित लोगों द्वारा नशा उन्मूलन दहेज गंगा सफाई और स्वच्छता का संकल्प लिया।

'