Today Breaking News

गाजीपुर: दुबिहा मोड़ पर तड़तड़ाई गोलियां, मामला बीयर की मुफ्तखोरी का

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर दुबिहां मोड़ पर मंगलवार की शाम उस वक्त हवा में गोलियां चलने लगीं जब मुफ्त में बीयर को लेकर ठेकेदार और उनके लोगों का करीमुद्दीनपुर के दबंग युवकों में झगड़ा शुरू हुआ। गोलियां चलने से दुबिहां चट्टी बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानें बंद हो गईं। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है। दबंग युवकों में दो शुभम राय उर्फ आमर्त्य राय तथा विमल राय उर्फ मुरारी को हिरासत में लिया गया है। यह दोनों करीमुद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं। दुबिहां चट्टी पर बीयर की दुकान पर दोनों युवक पहले चार बोतलें बगैर दाम चुकाए ले गए थे। दोबारा वह फिर पहुंचे थे। कीमत को लेकर वह सेल्समैन सुरेश वर्मा से उलझ गए। तब सेल्समैन ने इसकी सूचना जोंगा मुसाहिब के लाइसेंसी जेपी राय को दी। उसके बाद जेपी राय और उनके लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों से उलझ गए। उसी बीच हवाई फायरिंग हुई। एसओ करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय ने बताया कि बीयर की दुकान पर कीमत को लेकर लाइसेंसी और दो दबंग युवकों से झगड़ा हुआ। गोली चलने की बात सरासर निराधार है। इस मामले में किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। दोनों दबंग युवकों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

'