Today Breaking News

गाजीपुर: भारत सरकार के गलत नीतियो के विरूद्ध हम बीएसएनएल कर्मियों का संघर्ष लगातार जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व निर्धारित सूचनानुसार शुक्रवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक एसपी एस यादव की अध्यक्षता में बीएसएनएल ईयू के यूनियन कार्यालय में प्रांतीय सचिव बीएसएनएल ईयू आरके मिश्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिला कार्यकारिणी के सदस्यो को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव ने कहा कि भारत सरकार के गलत नीतियो के विरूद्ध हम बीएसएनएल कर्मियों का संघर्ष लगातार जारी है। भारत सरकार द्वारा बीएसएनएल में टावर कम्पनी बनाना एवं बीएसएनएल कर्मचारियो का वेतन निर्धारण नही करना उपरोक्त बातो को लेकर संघर्ष जारी है। दिनांक 24,25 एवं 26 जुलाई 2018 को देश के समस्त अधिकारी, कर्मचारी भूख हड़ताल पर जायेगे। 

प्रांतीय सचिव आरके मिश्र ने यह भी कहा कि 5 सितंबर को दिल्ली में किसान-मजदूर लेकर लोगो के धरने में देश के बीएसएनएल कर्मी भी बढ चढ कर हिस्सा लेगे। धरने में गाजीपुर से भी 4-5 कर्मचारी जायेगे। जिला सचिव बीएसएनएल ईयू एसएन सिंह ने कहा कि भारत सरकार के गलत नीतियो के विरूद्ध हम सभी कर्मचारी लामबंद है। केंद्रीय नेतृत्व जो भी आदेश करेगा गाजीपुर के बीएसएनएल कर्मचारी ईट से ईंट बजाने के लिए कटिबद्ध है। जिला कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष एसपी एस यादव, जिला सचिव एसएन सिंह, सहायक जिला सचिव अनिल कुमार राय, अखिलेश राय, हरिदास, अपरबल यादव, अखिलानंद पांडेय, अमेरिका यादव, रामचंद्र सिंह यादव, तूफानी यादव, लल्लहन यादव, संजय कुमार सिंह, राजहंस कुशवाहा, अरूण कुमार, राजकुमार शुक्ला, रामजी यादव, अशोक सिंह, सु्ग्रीव कुशवाहा, सुभाष सिंह कुशवाहा, रामसेवक लल्लन जी श्रीवास्तस आदि रहें।

'