Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा में बढ़ाव जारी, 12 घंटे में एक मीटर बढ़ा जल स्तर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा में बढ़ाव जारी है। कई घाटों पर पानी चढ़ने लगा है। तटवर्ती इलाकों के लोग बढ़ाव की तेज रफ्तार से दहशत में हैं। सोमवार की सुबह पांच बजे जल स्तर 58.13 मीटर रिकार्ड हुआ जबकि इसके 12 घंटे पहले जल स्तर 57.5 मीटर नापा गया था। सिंचाई विभाग के एक्सईएन आरके शर्मा ने बताया कि सुबह पांच बजे के बाद भी बढ़ाव जारी रहा। शाम दो बजे तक करीब आधा मीटर जलस्तर और ऊपर आ चुका है लेकिन इसके बाद से बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। गंगा खतरे के निशान 63.10 मीटर से करीब साढ़े चार मीटर नीचे बह रही हैं।

जलवृद्धि का कारण मध्यप्रदेश के केन तथा बेतवा नदी का बढ़ाव है। एक्सईएन ने हरियाणा के हथनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से गंगा में खतरे की गुंजाइश से इन्कार किया। कहे कि उस बैराज का पानी उधर ही रह जाएगा। उधर प्रशासन गंगा में बाढ़ को देखते हुए अलर्ट है। बावजूद तटवर्ती हिस्सों के लोग कटान तथा खेत में जलभराव को लेकर चिंतित हैं।

'