Today Breaking News

गाजीपुर: मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कर्मचारियों ने सोमवार को जनपद के सभी तहसीलों के महिला-पुरुष लेखपाल कार्य बहिष्कार कर सदर तहसील में धरने पर बैठ गये। इनकी मांगे है कि प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड-पे दो हजार से बढ़ाकर 2800 किया जाये। एसीपी विसंगति को दूर करना, 2001 में चयनित, वर्ष 2003-04 में प्रशिक्षित शासन/परिषद की कमी के कारण 1 अप्रैल 2005 के बाद नियु‍क्त लेखपालों की चयन/प्रशिक्षण के प्रणाली सेवा भर्ती के अनुसार पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिया जाये। लेखपालों को लैपटाप व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाये। विशेष वेतन भत्ता 1500 यात्रा भत्ता के स्था्न पर पट्रोल मोटरसाइकिल भत्ता 2000 तथा स्टेशनरी भत्ता 7500 रुपया प्रति माह दिया जाये। धरने में जोखन राम, बृज किशोर, विनोद यादव, केशव प्रसाद, विरेंद्र सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह, रमेश चंद्र राम, लालचंद राम, भुलोटन सिंह यादव, संतोष पांडेय, राजेंद्र यादव, रामराज राम, बेचू राम, करुणाकांत शुक्ला आदि मौजूद थे। धरने की अध्यक्षता विनोद कुमार यादव व संचालन जिला मंत्री रामलखन राम ने किया।

'