Today Breaking News

गाजीपुर: पीजी कालेज के छात्र नेताओं ने कारगिल शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कारगिल विजय दिवस” सरजू पांडे पार्क में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ प्रतिनिधियों द्वारा “एक दीया शहीदों के नाम” से कार्यक्रम किया गया और दीया जलाकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई| इस मौके पर उपस्थित छात्र नेता अमित शर्मा ने कहा कि जिस तरह देश के जवान देश के लिए सीमा पर अपनी जान निछावर कर देते हैं उसी तरह हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने छात्रसंघ के लिए और अपने कर्तव्यों के लिए अपना सर्वस्य दें और अपने कर्तव्यों का पालन मन से करें| वरिष्ठ छात्र नेता सुरेश कुमार कुशवाहा जी ने कहा कि देश के युवाओंं को जवानों की तरह अनुशासित संगठित और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए क्योंकि देश को सुरक्षित रखने के लिए सैनिक है उसी तरह देश को अंदर से मजबूत करने के लिए युवा होते हैं| इस मौके छात्र नेता शशांक तिवारी ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के दिन हम उन सभी बलिदानियों को शत शत नमन करते हैं जिन्होंने देश को सुरक्षित और संगठित रखने के लिए अपना बलिदान दिया है| छात्र नेता सुधांशु तिवारी ने कहा कि देश को युवाओं को समय आने पर भारतीय सैनिकों की तरह अपना सर्वस्व न्योछावर करने की कला सीखनी चाहिए। इस मौके पर पुस्तकालय मंत्री प्रमोद सिंह कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, सर्वजीत कुशवाहा, अभिनंदन केसरी, रोहित खरवार, शशांक तिवारी धर्मेंद्र मोर्य राघवेंद्र पाल, अजीत यादव, हिमांशु शर्मा, प्रदुमन यादव अंजनी मोर्यवंशी, शिवम राय आदि उपस्थित रहे|

'