Today Breaking News

गाजीपुर पॉलीथीन बैनः चेयरमैन और डीएम ले रहे फॉलोअप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पॉलीथीन पर बैन लगने के बाद शहर में इसका असर दिखने लगा है। हालांकि अभी बहुत जगह खासकर सब्जी की दुकानों पर पॉलीथीन के बैग दिख रहे हैं लेकिन फलों के ठेले सहित बड़ी दुकानों पर लगभग यह बंद हो चुका है। नगर पालिका के साथ ही जिला प्रशासन भी इसको लेकर चौकस है।

शहर में संयुक्त रूप से पहले जागरूकता रैली निकाली गई। उसकी अगुवाई नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल तथा एसडीएम सदर शिव शरणरप्पा ने की। उसके बाद अब सख्ती शुरू हो गई है। कार्रवाई की उपलब्धियों की जानकारी चेयरमैन तथा डीएम के बालाजी ले रहे हैं। सोमवार को भी डीएम ने ईओ उमेशचंद्र से जानकारी ली कि किस हद तक पॉलीथीन पर रोक का कितना असर है और क्या आमजन खुद इसके प्रति जागरूक हुआ है। शनिवार से लगातार दो दिनों तक नगर पालिका की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में छापामारी की। शहर के बरबरहना, एमएच इंटर कॉलेज के साथ ही गोराबाजार इलाके में छापा मार कर पॉलीथीन के थोक विक्रेताओं के यहां से कुल एक कुंतल २६ किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की गई। लगे हाथ 1900  रुपये जुर्माना भी वसूले गए।

'