Today Breaking News

गाजीपुर: सुकून की खबर, गंगा का उफान थमा

K Balaji
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा के तटवर्ती इलाकों के लोगों के  लिए सुकून की खबर है। गंगा का उफान थम गया है। सुबह पांच बजे जल स्तर 59.40 मीटर था। शाम को भी यही रिकार्ड  हुआ। सिंचाई विभाग के एक्सईएन आरके शर्मा ने बताया कि इलाहाबाद में भी गंगा प्रति घंटा 11 सेंटीमीटर के हिसाब से घट रही हैं जबकि यमुना में प्रति घंटा 13 सेंटीमीटर घटाव हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रात तक गाजीपुर में भी गंगा घटने लगेंगी।

इसी बीच गंगा में इधर तेज बढ़ाव के बाद कटान की सूचना के बाद डीएम के बालाजी प्रमुख कटान स्थलों का जायजा लेने मुहम्मदाबाद के सेमरा और उसके बाद करंडा के पुरैना गांव पहुंचे। शुरुआत उन्होंने सेमरा से की। गंगा के किनारे बने घरों और उनमें आबाद परिवारों की जानकारी लिए। फिर साथ आए देवकली पंप प्रथम के एक्सईएन आरके शर्मा को निर्देश दिए कि कटान रोकने के लिए बोल्डर पैचिंग के जरिये आने वाली लहरों को दूसरी तरफ मोड़ा जाए। यह भी कहे कि बारिश के पानी के साथ गंगा किनारे के खेतों से बहने वाली मिट्टी को गंगा में जाने से रोका जाए। इसके लिए पाईप लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। डीएम कटान के दोनों छोर का पैदल ही  जायजा लिए। ग्रामीणों को उन्होंने आश्वस्त किया कि कटान रोकने के हर संभव उपाय किए जाएंगे। फिर वह सीधे करंडा ब्लाक के सोकनी बड़हरियां पूरवा का स्थलीय निरीक्षण किए। कटान की स्थिति देखे। ग्रामीणों ने गंगा के बढ़ाव जारी रहने की दशा में रफीकपुर एवं कसेरा में भी कटान की आशंका जताई। डीएम ने शीघ्र बोल्डर पैचिंग कराने को कहा। सेमरा में एसडीएम मुहम्मदाबाद रमेश यादव और करंडा में तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

'