Today Breaking News

गाजीपुर पीजी कॉलेजः छात्रों का बेमियादी धऱना-प्रदर्शन शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पीजी कॉलेज के छात्रों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्य द्वार के समक्ष मंगलवार से छात्र नेता अभिनंदन केसरी के नेतृत्व में बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके पर छात्रसंघ के पुस्तकालय मंत्री प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि कॉलेज की लैब में उपकरण दशकों पुराने हैं। वह टूट-फुट चुके हैं। पुस्तकालय में वर्षों पुराने किताबें हैं जो उपयोग के लायक नहीं हैं। छात्र नेता गर्वजीत सिंह ने कहा कॉलेज में विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए अपनी कक्षा छोड़ कर फीस काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है। उससे छात्रों को शारीरिक मानसिक तनाव के साथ समय भी बर्बाद करना पड़ता है।

पूर्व कला संकाय प्रतिनिधि राहुल मौर्य ने कहा कि कॉलेज में विभिन्न संकायों में शिक्षकों की कमी है। इसके चलते कक्षाओं का नियमित संचालन नहीं हो रहा है। छात्र नेता अमित शर्मा ने कहा कि  कॉलेज के विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सरकारी या गैर सरकारी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए। धऱना-प्रदर्शन में अमित राय, विक्रांत मौर्य, शशांक तिवारी, धर्मेंद्र दूबे, नीरज पांडेय, करन कुमार, अमरेंद्र सिंह, दीपक उपाध्याय, जितेंद्र यादव, अजय यादव, राहुल जरगो, अनूप कुमार यादव, रिषभ राय, काशीनाथ यादव, अनूप कुमार यादव, अभिषेक पांडेय आदि थे।

'