Today Breaking News

गाजीपुर: रिश्वतखोर पुलिस कर्मी की वीडियो वायरल, सीओ ने एसपी को भेजी जांच रिपोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली के रिश्वतखोर पुलिस कर्मी प्रेमप्रकाश सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। रिश्वत मांगने की उसकी वायरल हुई वीडियो की जांच रिपोर्ट सीओ महिपाल पाठक ने पुलिस कप्तान को भेज दी है। इसकी पुष्टि श्री पाठक ने खुद की। मामला बकसपुर गांव के अनिल यादव से जुड़ा है। तीन दिन पहले उनका पासपोर्ट गायब हो गया था। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह कोतवाली पहुंचे। तब कंप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे सिपाही प्रेमप्रकाश सिंह ने उनसे रिश्वत मांगी। वीडियो में पूरा मामला कैद हो गया।

वीडियो में सिपाही प्रेमप्रकाश सिंह यह कहते सुनाई पड़ रहा है कि अगर अनिल यादव रुपये नहीं देगा तो फिर उसे नाहक कचहरी का चक्कर लगाना पड़ेगा। उसमें उसका वक्त और पैसा दोनों बर्बाद होगा। वैसे भी थाने का नेट स्लो चलता है। इसके लिए अपना निजी नेट इस्तेमाल करना पड़ेगा। वीडियो में अनिल 500 रुपये के बजाय 250 रुपये देने की बात कहते सुनाई पड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएचओ मुहम्मदाबाद विवेक कुमार ने खुद उसे संज्ञान में लिया और इसकी सूचना सीओ को दी।

'