Today Breaking News

गाजीपुर: रिश्वतखोर सिपाही निलंबित, वायरल हुआ था वीडियो

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद आखिर कोतवाली के रिश्वतखोर सिपाही प्रेमप्रकाश सिंह पर कार्रवाई हो गई। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने उसे निलंबित कर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया। इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि बकसपुर गांव के अनिल यादव चार दिन पहले अपने गायब पासपोर्ट की सूचना दर्ज कराने गए थे। उसके एवज में कंप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे सिपाही प्रेम प्रकाश सिंह ने बेझिझक उनसे 500 रुपये की रिश्वत मांगी। कहा कि अगर रिश्वत नहीं दिए तो फिर उन्हें इससे ज्यादा खर्च कर देने पड़ेंगे। कचहरी के नाहक चक्कर लगाने पड़ेंगे। उसका यह सारा कथन वीडियो में रिकोर्ड होतो रहा। फिर वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस मामले को कोतवाल विवेक कुमार श्रीवास्तव ने खुद संज्ञान में लेते हुए इसकी जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दी। पुलिस कप्तान ने इसकी जांच सीओ मुहम्मदाबाद महिपाल पाठक को सौंपी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने निलंबन की कार्रवाई की। कोतवाल ने बताया कि पुलिस कप्तान ने इस आशय का आदेश बुधवार की रात जारी किया।

'