Today Breaking News

गाजीपुर सैदपुरः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गैर हाजिर मिले कर्मचारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस बात की पुष्टि एक बार फिर सोमवार को हुई। विभागीय संयुक्त निदेशक वाराणसी एमपी सिंह अचानक सुबह पहुंचे। कुल 11 कर्मचारी नादाराद थे। उपस्थिति पंजिका में उनकी उपस्थित दर्ज नहीं थी। संयुक्त निदेशक ने मौकै पर ही उनका एक दिन का वेतन काटने के साथ ही जवाब तलब करने को कहा। नामौजूद कर्मचारियों में फार्मासिस्ट एके राय भी शामिल थे। संयुक्त निदेशक ने भविष्य में सुधरने की उन्हें चेतावनी दी।

इसी क्रम में संयुक्त निदेशक दवा की उपलब्धता जाने। स्टाक रजिस्टर देखे। वह टीबी रोग विभाग में पहुंचे। मौजूद रोगियों और उनके अभिभावकों से दवा सहित इलाज के बाबत पूछे। सर्जन तथा महिला चिकित्सक के नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने शासन को चिट्ठी लिखने का भरोसा दिया। एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं होने की शिकायत पर उनका कहना था कि यह समस्या अकेले सैदपुर की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है। संयुक्त निदेशक के इस औचक निरीक्षण से केंद्र कर्मियों में हड़ंकम मच गया। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं था जब किसी बड़े अधिकारी के औचक निरीक्षण में केंद्र के सभी कर्मचारी मौजूद मिले हों। हर बार चेताया जाता है। बावजूद कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आते।

'