Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: बोगना में इंडेन गैस की एजेंसी उद्घाटित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बोगना(डोढ़ाबीर) स्थित जानकी मुरलीधर इंडेन गैस एजेंसी का उद्धघाटन सोमवार को विधिवत पूजा-पाठ के साथ  हुआ। गायत्री शक्ति पीठ ग़ाज़ीपुर के मुख्य ट्रस्टी सुरेंद्र सिंह ने फीता काटा। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने कहा कि यह गैस एजेंसी निश्चित रूप से गाजीपुर के इस अति पिछड़े हिस्से के समग्र विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। वह अपनी पार्टी की केंद्र तथा प्रदेश सरकार का बखान करना भी नहीं भूले। कहे कि दोनों सरकारें गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। इसका सीधा लाभ पात्रों को मिल रहा है। उज्ज्वला योजना को विश्व की सबसे बेहतरीन योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक गरीब परिवार से थे, किंतु शिक्षा के बल पर उन्होंने ऊंचाई को छुआ। आज शिक्षा ही हर समस्या का समाधान है।

एजेंसी की प्रोपराइटर नीलम सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों लंबे समय से एजेंसी की मांग की जाती रही है। अन्य एजेंसियों से दूरी के चलते लोगों को सिलेंडर प्राप्त करने में काफी कठिनाई हो रही थी। बताईं कि उज्ज्वला योजना की कोई भी पात्र महिला जरूरी दस्तावेज देकर कनेक्शन आसानी से ले सकती है। इस मौके पर गुलाब चंद सिंह, रामबली प्रधान, दीपक सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश चौरसिया, बीडी मिश्र,  रमाशंकर सिंह, संतोष सिंह  आदि मौजूद थे।

'