Today Breaking News

गाजीपुर: रौजा चौराहे के सुंदरीकरण के लिए एमएलसी चंचल सिंह ने दिये 4 लाख, सीडीओ ने किया कार्य का निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने रौजा चौराहे पर एमएलसी निधि 4 लाख धनराशि से कराये जा रहे सुन्दरीकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुन्दरीकरण के लिए हो रहे कार्य का विभागयी अधिकारियों से जनकारी ली चार्ट के आधार पर मिलान कर नक्शा को संसोधित करते नक्शा पूर्ण करा कर कार्य करने का निर्देश दिया। सुन्दरीकरण मे चौराहे पर किनारे लगे संसाद द्वारा मार्श लाईट को चौराहे के बीचो-बीच लगाने का निर्देश दिया। अस्त- व्यस्त लगे विद्युत पोल, तार, ट्रास्फार्मर, चौरोहे पर लगे हैण्ड पाईप को जो आवागम मे ंबाधक बन रहे है उसे ततकाल स्थान चिन्हित कर सही स्थानो स्थापित करने को कहा। चौराहे पर लगायी जाने वाली मार्श लाईट के पोल पर सी0सी0कैमरा लगाते हुए संचालन चौराहे पर बने पुलिस बूथ से किया जाये साथ ही एक टेलीफोन की व्यवस्था हेतु दूरसंचार विभाग के अधिकारी को कहा। भारी वाहनो के सुचारू रूप से आवागम के लिए चौराहे पर जाम की समस्या न उत्पन्न हो उसके लिए चौराहे पर डिवाईडर की का निर्माण कराते हुए उसपर संकेत चिन्ह की व्यवस्था की जाय। उन्होने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी से कार्य को गुणवत्ता के साथ करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर विद्युत, जल निगम, नगर पालिका एवं निर्माण विभाग आदि सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित थें।

'