Today Breaking News

गाजीपुर: हड़तालियों ने भरी हुंकार, मोदी नहीं आएंगे अबकी बार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अपनी तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को शिक्षकों और कर्मचारियों के तेवर और चढ़े थे। वह साफ कहे कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो फिर शिक्षकों, राज्य कर्मियों का महागठबंधन भी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को दोबारा मौका नहीं देगा। प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान कर्मचारी शिक्षक अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच ने किया है। विकास भवन सहित ब्लाक और तहसील मुख्यालयों पर हड़तालियों ने प्रदर्शन किया।

विकास भवन में प्रदर्शन स्थल पर हुई सभा में मंच के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह आरपार की लड़ाई है। इसमें सारे मतभेद भुला कर राज्य कर्मियों और शिक्षकों को आगे आना होगा। संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दूबे ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो फिर राज्य कर्मियों, शिक्षकों का यह महागठबंधन मोदी सरकार के लिए दोबारा मौका नहीं आने देगा। उन्होंने दावा किया कि तीन दिवसीय पेन डाउन-चाक डाउन हड़ताल गाजीपुर में पूरी तरह सफल है। सरकारी दफ्तरों सहित स्कूलों में कोई कामकाज नहीं हो रहा है। बताए कि अंतिम दिन 31 अगस्त को प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के साथ ही नई पेंशन नीति का पुतला फूंका जाएगा।

प्रदर्शन में सभी कर्मचारी तथा शिक्षक संगठनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की। प्रदर्शनकारियों में मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, अमरनाथ शर्मा, संजय राय, अनंत सिंह, गोपाल खरवार, जितेंद्र यादव, अमित श्रीवास्तव, रामकुंवर कुशवाहा, रामलखन राम, रामानुज राय, प्रमोद उपाध्याय, प्रफुल्ल राय, प्रमोद मिश्र, इं.अखिलेश यादव, ओमप्रकाश यादव, बैजनाथ तिवारी, कुंवर सविता सिंह, इं.ब्रह्मेश्वर सिंह, इं.रामअवध यादव, विजेंद्र यादव, रामाशीष यादव, आनंद प्रकाश, रामदत्त, सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश तिवारी, चंद्रिका यादव, सुभाष सिंह, जमुना यादव, अशोक सिंह, राजेश राम, खेदू शर्मा, मुकेश, वीरेंद्र यादव आदि प्रमख थे। अध्यक्षता महातिम यादव तथा संचालन मिश्रीलाल ने किया।

'