Today Breaking News

गाजीपुर: रुपये के लेन-देन में हुई थी व्या‍पारी हरेश्वर राय की हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दवा व्यापारी व सूद पर पैसा बांटने वाले अधेड़ की हत्या‍ का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के धुवार्जुन गांव निवासी हरेश्वर प्रसाद राय की 21 अगस्त को हत्या करके चार पहिया वाहन से बिरनो थाना क्षेत्र के नियांव गांव के नदी किनारे फेंक कर फरार हो गये थे। जिसमे क्राइम ब्रांच प्रभारी जितेंद्र कुमार, बिरनो थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह संयुक्त रुप से हत्यारे को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। जिसमे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अपराधियों में शादियाबाद थाना क्षेत्र के बढ़नपुर सराय मनिक राज गांव निवासी विजय चौहान, राहुल चौहान व बिरनो थाना क्षेत्र के परवा गांव निवासी अरविंद चौहान उर्फ छेदी है। पुलिस की पूछताछ में विजय चौहान ने बताया कि मैने मृतक के करीब आठ माह पूर्व सात लाख रुपया आठ प्रतिशत ब्याज पर लिया था। जिसे लौटाने के लिए मुझे काफी कठिनाईयां महसूस हो रही थी। हम लोगों ने मिलकर मौधिया बाजार में अपने दुकान पर एक योजना बनायी जिसके तहत 21 अगस्ते को हरेश्वर प्रसाद अपने बाइक से किस्ता लेने के लिए दुकान के अंदर पहुंचे तो हम लोगों ने पहले से ही हत्या को अंजाम देने की तैयारी में थे। उनके आते ही हम लोगों ने उनके सिर पर वार कर उन्हेे मौत के घाट उतार दिया और शव को दुकान के अंदर शटर बंद कर के रख दिया था और उनकी बाइक को सैदपुर गंगा नदी में फेंक दिया। रात होने पर कार में शव को ले जाकर नदी किनारे फेंक कर फरार हो गये थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 20 हजार रुपया नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

'