Today Breaking News

गाजीपुर: राज्यकर्मी और शिक्षकों का 29 से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई की तैयारी में राज्य कर्मी और शिक्षक 29 अगस्त से तीन दिन तक कार्य बहिष्कार करेंगे। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की जिला इकाई की गुरुवार को शिक्षक भवन में हुई बैठक में इसकी रणनीति तय हुई।

बैठक में कहा गया कि जिला मुख्यालय सहित ब्लाक और तहसील स्तर पर कार्य बहिष्कार अवधि में प्रति दिन राज्य कर्मी और शिक्षक धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। अंतिम दिन 31 अगस्त को डीएम तथा एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। तय हुआ कि इसे सफल बनाने के लिए 24 अगस्त से सघन जनसंपर्क अभियान चलेगा। बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तथा संयोजक अंबिका दूबे ने कहा कि राज्य कर्मी और शिक्षक सारे मतभेद भुला कर इस आंदोलन को सफल बनाएं।

बैठक में जितेंद्र यादव, अनंत सिंह, ओमप्रकाश यादव, भगवती तिवारी, राजीव राय, शिवेश कुमार, वीरेंद्र यादव, रोहित राज गुप्त, श्याम बिहारी यादव, मिश्रीलाल, प्रमोद उपाध्याय, अमरनाथ शर्मा, ललन प्रसाद गुप्त, इसरार अहमद, इं.सुभाष, संजय राय, बैजनाथ तिवारी, प्रमोद मिश्र, जमुना यादव, चंद्रिका यादव, अशोक सिंह, श्याम बिहारी यादव, राजीव कुमार ओझा, सूर्यभान राय, प्रफुल्ल राय, इं.अखिलेश यादव आदि थे।

'