Today Breaking News

गाजीपुर: मनोज सिन्हा जो कहे वह किए, खुद एक्सप्रेस ट्रेन लेकर जखनियां पहुंचे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा जो वादा करते हैं वह पूरा करके दिखाते हैं। उनके इस मिथक में मंगलवार को और एक कड़ी जुट गई। वह मऊ पहुंच कर मऊ से लखनऊ के लिए सीधी एक्सप्रेस ट्रेन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाए बल्कि उसी पर सवार होकर जखनियां स्टेशन तक आए। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन मऊ से लखनऊ जाएगी-आएगी। मालूम हो कि गत दिनों जखनियां में श्री सिन्हा ने कहा था कि मऊ से लखनऊ के लिए वह एक एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू कराएंगे। 

जब वह ट्रेन लेकर जखनियां आए तो इलाके के लोगों ने उनका गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी विकास के कार्य हो रहे हैं। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उनकी सोच और नीति कि भारत विकसित राष्ट्र हो। आधुनिक भारत हो। सर्वश्रेष्ठ भारत हो। जब से श्री मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। देश के साथ यूपी के इस अति पिछड़े पूर्वांचल में विकास की धारा बहने लगी है। यह अंचल अब रोजगार देने वाला क्षेत्र बनने जा रहा है। विपक्षी नरेंद्र मोदी के विकास से घबरा गए हैं। उनको कुछ सूझ नहीं रहा है। उनकी काली कमाई के रास्ते सब बंद हो गए हैं। जनता उनको पहचान गई है। यही वजह है कि विपक्षी बिना मतलब तेल-पानी का मेल बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने पर आमादा हो गए हैं।

इस मौके पर एमएलसी केदारनाथ सिंह ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह, भाजयुमो के काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, अनुसूचित मोर्चा के श्यामनारायण राम सहित रेल राज्य मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह, मुराहु राजभर, अमित यादव, विपिन सिंह, मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह, दुर्गविजय शर्मा, अशोक गुप्त, देवनारायण सिंह, धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर भारद्वाज, वीरेंद्र पांडेय, शिव सिंह, अजय सहाय, अशोक पांडेय, सुनील सिंह टिंकू, राहुल चौरसिया, चिंटू गुप्त, शिवशंकर चौहान आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव तथा संचालन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने किया।

'